अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ आतंकी हमला, 19 लोगों की मौत और 41 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग के पास मंगलवार 7 फरवरी को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नजीबुल्लाह दानिश ने बताया कि एक आतंकी ने कोर्ट की पार्किंग में खुद को ही बम से उड़ा लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहीद मजरोह ने जानकारी दी है कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
ये हादसा उस समय हुआ जब सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग से लोग पार्किंग के लिए बहार निकल रहे थे। उस समय पार्किंग में काफी भीड़ थी। तभी उसी समय एक आतंकी नें अपने आप को बम से उड़ा दिया।
विस्फोट के बाद पुलिस ने पूरे पार्किंग एरिया को बंद कर दिया और मौके पर तुरंत एंबुलेंस का इंतजाम किया गया। घायलों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पिछले माह जनवरी में ही अफगानिस्तान की संसद के करीब हुए धमाके में 38 लोगों की मौत हो गई थी, और 70 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।