नोएडा : सपा एवं कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी सुनील चौधरी ने रविवार को सेक्टरों का तूफानी दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की |सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर-27 ,56 ,रजत विहार सेक्टर-62 ,22 ,12 ,34 धवल गिरी ,39 ,47 ,48 ,50 ,बरौला कॉलोनी आदि सेक्टरों में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगे |महिलाओं की टीम ने प्रीती चौधरी के नेतृत्व में सेक्टर-21 एवं 25 में जनसंपर्क कर सुनील चौधरी के लिए वोट मांगे |जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान एवं महानगर अध्यक्ष राकेश यादव की टीम ने सदरपुर ,सदरपुर कॉलोनी ,बरौला ,सेक्टर-8 ,9 में जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की |इसके आलावा कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीमों ने कई गांव व् सेक्टरों का दौरा कर सुनील चौधरी को वोट देने की अपील की |इस अवसर पर सुनील चौधरी ने कहा कि मैं नोएडा कि गलियों में खेल कूद कर बड़ा हुआ और यहीं पढ़ा लिखा |आप सभी के आशीर्वाद से राजनीति में हूँ |माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा से मुझ पर भरोसा जताया है और मैं आप सबके आशीर्वाद से उनके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा |एक तरफ समाजवादी पार्टी है, जिसने पूरे प्रदेश में विकास के ऐतिहासिक कार्य किये दूसरी तरफ जुमलेबाजी करने वाली और सरकारी खजाने से अपनी मूर्तियां लगवाने वाली पार्टी हैं |निर्णय आपको करना है कि कौन आपका सच्चा हितैषी है |
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…