मुंबई, इरोस टाइम्स: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहा झगड़ा लगभग ख़त्म हो गया है। कम से कम प्रोफेशनली तो हम कह ही सकते हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में सुनील के ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी की ख़बरें अब वह से आने लगी हैं। अब के इस नई शुरुआत पर सुनील ने एक बार फिर याद दिलाया है कि पैसा उनके लिए आत्म-सम्मान से बढ़कर नहीं है, और ना कभी हो सकता है।
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच झगड़ा इस क़दर बढ़ जाएगा, ये किसी ने सोचा भी नहीं था। सुनील पहले भी कपिल का शो छोड़कर जा चुके हैं, जब वो गुत्थी बनकर शो में आते थे। सुनील ने तब किसी और चैनल पर अपना शो शुरू किया था, मगर वो शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा, लिहाज़ा सुनील के शो में लौट गए। सुनील की इसी आवाजाही के चलते इस बार भी ऐसा लगा था कि वो नाराज़गी जताने के बाद शो में लौट जाएंगे, मगर झगड़ा कुछ ज़्यादा ही लंबा खिंच गया और द कपिल शर्मा शो का पर्दा हमेशा के लिए गिरने की नौबत पे आ गया था, जिसके बाद सुनील को मनाने की कोशिशें तेज़ हुईं थीं।
अब ऐसी ख़बरें आ रही हैं, कि फ़ीस डबल होने के बाद सुनील ने शो में वापसी की है। इन ख़बरों पर सुनील ने सीधे तो कुछ नहीं कहा, मगर अपने ट्वीटर एकाउंट से इशारा ज़रूर किया है, कि वो काम सिर्फ़ पैसे के लिए नहीं करते। सुनील ने बुधवार को ट्वीट में लिखा- ”मेरा इरादा एक्ट के ज़रिए सम्मान के साथ लोगों का मनोरंजन करने का है। मेरे लिए, किसी काम को करने या ना करने की वजह सिर्फ़ पैसा नहीं हो सकती।”
वैसे सुनील का ये ट्वीट ओपन एंडेड है। अगर ये मान लें कि सुनील कपिल के शो में वापसी कर रहे हैं, तो ये कपिल के लिए चेतावनी है कि अगर फिर कोई बदतमीज़ी हुई तो वो बख़्शेंगे नहीं। वहीं, अगर ये मानकर चलें कि सुनील कपिल के शो में नहीं लौट रहे हैं तो ये ट्वीट उनका क्लेरिफिकेशन भी माना जा सकता है कि सिर्फ़ पैसों के लिए वो अपने उसूलों से समझौता नहीं करेंगे। सुनील ने एक दार्शनिक भाव वाला ट्वीट किया था। सुनील ने लिखा था कि मेरा दिल आज केवल एक प्रार्थना कर रहा है, भगवान मेरे लिए वही करो जो ठीक है। ऐसा लगता है कि कपिल के शो में वापसी को सुनील ने भगवान पर छोड़ दिया था।
वैसे सुनील की भले ही कपिल से नाराज़गी हो, मगर इंडियन आइडल 9 के फ़िनाले में उन्होंने ऐसा रंग जमाया कि वहां मौजूद दर्शकों के अलावा सेलेब्रिटीज़ भी उनके फ़ैन हो गए है। सोनू निगम और फ़राह ख़ान ने जमकर उनकी तारीफ़ की, जिससे यही लगता है कि सुनील को इग्नोर करना अब मुश्किल नहीं, नामुमकिन भी है।