Eros Times: नोएडा | प्राधिकरण पर पिछले काफी दिनों से बैठे किसान आज करेंगे तालाबंदी किसान नेता सुखबीर खलीफा ने नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का किया ऐलान |नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात हजारों की तादात में आज प्राधिकरण पर पहुंचेंगे 81 गावो के किसान |सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर होगा किसानो का विरोध प्रदर्शन किसानो ने तालाबंदी का किया ऐलान भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में पिछले 22 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ़ चल रहा है विरोध प्रदर्शन |
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…