EROS TIMES: 7 X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर और त्योहार के समय लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहते हुए और नोएडा को दुर्घटना मुक्त अभियान में आगे बढ़ाते हुए आज सेक्टर 98, हाजीपुर अंडरपास चौराहे पर सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
वैसे तो नोयडा में सड़क सुरक्षा अभियान टीम मिलकर लगातार पिछले कुछ वर्षों से कर रही है और लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
अभियान में ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स और 7X वेलफेयर टीम के सहयोग से लोगो को जागरूक करते हुए नोएडा को दुर्घटना मुक्त बनाने का प्रयास सफल बनाने के बारे में बताया और समझाया गया जिससे हर दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
लोगो को लेन में चलते हुए, स्पीड कन्ट्रोल करते हुए, ज़ेबरा के पीछे रहने के बारे में भी बताया गया।
सवारी साथी को प्लास्टिक हेलमेट न लगाने की हिदायत भी दी गई।
साथ ही हेलमेट को लॉक करने और कार में सीट बेल्ट लगाने के बारे में अवगत किया गया।
ऐसे में पुलिस द्वारा काली पनन्नी वाले वाहन चालकों पर उचित कारवाई भी की गई।
2 पहिया वाहन को आईएसआई हेलमेट जरुर से लगाने के बारे बताया और बोला गया की उसे लॉक करके रखे जिससे उनके जान के सुरक्षा बनई रहेगी।
आज के इस अभियान में डीसीपी राम बदन , एसीपी प्रवीण कुमार सिंह , ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, वहां उपस्थित यातायात टीमका और ब्रजेश शर्मा, विक्रम सेठी ,महेश कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।