युवाओं में शक्ति का असीमित भंडार- नवाब सिंह नागर
नोएडा/इरोस टाइम्स
क्राइम फ्री इण्डिया फोर्स संस्था द्वारा आयोजित जन जागरण यात्रा का शुभारंभ छलैरा गांव के सामने से झंडा दिखाकर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने किया। यात्रा का नेतृत्व फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर नवाब सिंह नागर ने कहा कि यह जनजागरण यात्रा जनमानस के साथ-साथ युवाओं में जागरूकता लाने का काम करेगी। मेहनत व संघर्ष को जीवन का आधार बनाना चाहिये। इसी से सभी सफलतायें प्राप्त की जा सकती है। युवाओं में शक्ति का असीमित भंडार है इसे सही तरीके से उपयोग करने की आवश्कता है। अमित पहलवान ने कहा कि हम चाहते हैं कि युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़े, हर बच्चे को शिक्षा मिले, किसन की खेती लाभकारी हो। इस यात्रा में सैकडों लोग शामिल हुये। यह यात्रा जेवर तक जायेगी।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…