मुंबई, इरोस टाइम्स: लगातार खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहे इस आइपीएल से शायद पहली अच्छी खबर यह ऐसी आई है और यह अच्छी खबर मुंबई के फैंस के लिए बेहद ही खास है। लंबे समय से अपनी जांघ की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए रोहित शर्मा अब अपने आप में फिट हैं और मुंबई की ओर से आइपीएल में खेलेंगे। आपको यह जानकर खुशी होगी की रोहित मुंबई के कप्तान भी हैं।
टीम के लिए पहले मुकाबले में उनका खेलना अब उन्होंने तय कर लिया है। रोहित ने खुद अपनी फिटनेस की जानकारी देते हुए कहा कि चोट के कारण मैदान से बाहर रहना बहुत ही दुखद था, लेकिन अब मैं खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूँ।’
आपको बता दें कि आइपीएल के इस सीजन में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हैं या शुरूआती मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। बाहर होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल, उमेश यादव आदि शामिल हैं।
रोहित शर्मा पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। तब से रोहित भारतीय टीम की तरफ से नहीं खेल पाए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दो मुकाबले खेले, लेकिन देवधर ट्रॉफी से पहले वह फिर से बाहर हो गए। हालांकि रोहित ने खुद यह स्पष्ट किया है कि वह टीम के पहले मुकाबले में खेलेंगे।
मुंबई को अपना पहला मुकाबला 6 अप्रैल को पुणे के खिलाफ खेलना है। पहले मैच में रोहित के लौटने से मुंबई के हौसले तो बुलंद होंगे ही, उनकी टीम के फैंस भी इस खबर से अब राहत महसूस करेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा, ‘सब कुछ ठीक है और मैं मैदान पर वापस आने के लिए बेहद ही उत्सुक हूँ। उन्होंने कहा की अभ्यास मैच में मैंने पूरे 40 ओवर खेले और मुझे कोई समस्या नहीं हुई। चोट के कारण मैंने काफी मैच गंवा दिए हैं, लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते आपको इन सब चीजों के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होता है। जब चोट काफी बड़ी होती है तो आपको वापसी करने में कहीं ज्यादा दिक्कतें आती हैं। अच्छा है कि मैं फिट होकर फिर से खेलने को तैयार हूँ।’