EROS TIMES: गाजीपुर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में जखनियां विधानसभा अन्तर्गत टड़वां टप्पा सौरी गांव के दलित बस्ती में पहुंच कर आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के गुर्गों द्वारा उनके आवास पर पीटे एवं अपमानित किये गये दलित समाज के लोगों से भेंट कर उनका पुरसा हाल किया और घटना की विस्तृत जानकारी ली ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया। उन्होंने इस सिलसिले में कल पुलिस अधीक्षक से भी मिलने का फैसला लिया।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 8मार्च को जब दलित बस्ती के युवा बाजार जा रहे थे उसी वक्त सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के घर पर बैठे उनके प्रतिनिधि हरिकेश यादव,चिरागान यादव,यशनाथ यादव और अवनीष यादव आदि ने उन नौजवानों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें बेवजह मारने पीटने का काम किया।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगीराज में सत्ता संरक्षित अपराधी बेलगाम हुए हैं। पुलिस भी उन पर हाथ डालने से कतरा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। भाजपा के तथाकथित रामराज्य में कोई सुरक्षित नहीं है। आये दिन लूट खसोट, चोरी, डकैती, बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं पर रोक लगाने में योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। यह सरकार केवल चोंच लड़ाने में व्यस्त हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। कानपुर देहात में पूरे प्रशासनिक अमले के सामने मां-बेटी के आग में जलकर मरने , प्रयागराज में हुई अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या और अब भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के गुर्गों द्वारा दलितों को अपमानित करने और मारपीट कर घायल करने की घटना ने प्रदेश के कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता योगीराज में व्याप्त जंगलराज के चलते दहशत में हैं। जनता इस सरकार से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहती है।
इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कन्हैया लाल विश्वकर्मा, कमलेश यादव भानु, कैलाश यादव,हरिनाथ भास्कर, रामाशीष यादव, जलालुद्दीन,राम अवतार ,स्नेही यादव आदि उपस्थित थे।