Eros Times: ग्रेटर नोएडा निवासी समाजसेवी अतुल मिश्रा सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नियुक्त किए गए।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, भारत की आजादी के बाद वह पहले गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष भी कहा जाता है।
अतुल मिश्रा ने बताया कि यह जिम्मेदारी मुझे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दशरथ भाई पारेख और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्पेश भाई पारेख, महामंत्री जीगर भाई द्वारा सौंपी गई है गई है। मैं दोनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी के हित में कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा और हम सब मिल कर 2022 के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के साथ काम करेंगे हुए उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करेंगे।