Eros Times:सोसाइटी फ़ॉर एनिमल हेल्थ ऐग्रिकल्चर साइंस एंड ह्यूमानिटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नि शुल्क चैकअप कैम्प का आयोजन डॉक्टर अंसारी पोलिक्लिनिक ,आर सी मार्केट मेंन दादरी रोड, भंगेल नॉएडा उत्तर प्रदेश में किया गया।इस कैम्प में 200 से अधिक मरीज़ों ने पंजीकरण कराया ।इस कैम्प में डॉक्टर एम. ए . अंसारी ने भी सामान्य बीमारियों का और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदेश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ नि शुल्क परामर्श दिया।डॉक्टर संदेश गुप्ता ने विभिन्न चर्म रोगों के बारे में लोगों को अवगत कराया ।इस अवसर पर मरीज़ों के बीच की दूरी दो गज का ध्यान रखा गया।मरीज़ों को मास्क पहनने और हाथों को सैनिटायज़ करने पर भी बल दिया गया। यहाँ पर ख़ून और शुगर की जाँच निशुल्क की गई और अन्य जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट मेट्रो केयर पैथ लैब द्वारा दी । मेट्रो केयर पैथ लैब की टीम ने डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा की निगरानी में भी सभी मरीज़ों का सैम्पल लिया । इस अवसर पर मुहम्मद फ़ैज़ ,आदित्य ,सचिन, अमर, सोनू, आदि लोग मौजूद थे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…