बदरी- विशाल में धनतेरस के त्योहार पर प्रधानमंत्री मोदी से मिली सिक्स सिग्मा को तारीफो की बौछार

Eros Times:बदरी विशाल में पीएम मोदी ने की विशेष मुलाकात,
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से मुलाकात- एक स्वर्णिम पल: डॉ० प्रदीप भारद्वाज

बदरीनाथ। गर्वित पीएम, गर्वित सिक्स सिग्मा, गर्वित कर्मचारी। दुनिया के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना बड़े सम्मान की बात है। देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से भरी सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम से बदरीनाथ धाम में विशेष मुलाकात की। धाम पर पीएम के दौरे के दौरान मेडिकल टीम ने ही चिकित्सा व्यवस्था को संभाला है।

सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के मेडिकल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ० प्रदीप भारद्वाज ने पीएम से हुई मुलाकात के बारे में बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सिक्स सिग्मा से सुनिश्चित किया कि आपकी देखरेख में सब स्वस्थ है। और बदरीनाथ धाम की स्वास्थ्य सेवा संभाल रही मेडिकल टीम की सराहना करते हुए कहा, जब बदरीनाथ धाम पर सिक्स सिग्मा है, तो सब ठीक है। सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम पर पूरे देशवासियों को गर्व है। ये टीम बाबा केदारनाथ धाम और श्री बदरीनाथ धाम पर जिन विपरीत परिस्थिति में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करावा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र है।

डॉ० भारद्वाज और मेडिकल टीम ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात के दौरान ”सिक्स सिग्मा के माउंटेन मेमेंटो“ के साथ भारतीय तिरंगे से सुसज्जित ”आइस एक्स मेमेंटो“ भी भेंट किया। आपको बता दें कि ये वही आइस एक्स है जिसे बदरी-केदार की मेडिकल सर्विस की शुरूआत की गई थी। तथा उस अभियान का शुभारंभ श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने झंडी दिखाकर किया था। प्रधानमंत्री ने सिक्स सिग्मा स्टाफ को पहाड़ों में लोगों के लिए जुनून और करुणा और देखभाल के लिए बधाई दी। पीएम ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम को हर संभव सहयोग दें, जिससे टीम स्वछंद रूप से कार्य कर सकें। प्रदेश के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह जी ने सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के कार्यों को सराहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान वहां पर भगवान धन्वंतरि की भी आराधना की और देश वासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना की। भगवान धन्वंतरि के रूप में उनकी चार भुजाएं हैं और एक हाथ में आयुर्वेद ग्रंथ, दूसरे हाथ में औषधि कलश, तीसरे हाथ में जड़ी बूटी और चैथे हाथ में शंख धारण किया होता है। यही नहीं भगवान धन्वंतरि देव को आयुर्वेद के जनक के रूप में भी जाना जाता है। देश में डाॅक्टरों को भगवान धन्वंतरि का दूसरा रूप माना जाता है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह सिंह धामी ने डॉ० प्रदीप भारद्वाज व डॉ० अनीता भारद्वाज के नेतृत्व में श्री बदरीनाथ धाम पर मेडिकल सर्विस दे रही टीम के कार्यों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम बताया। सीएम ने पीएम मोदी जी को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्ष में चारधाम यात्रा के दौरान सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस को केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में एक-एक अस्पताल बनाकर दे दिया जाएगा, जहां से सभी मेडिकल सेवाएं प्रदान कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम प्रफुल्लित थी। वहीं पर बाॅर्डर रोड आॅर्गेनाजेशन के डायरेक्टर जनरल श्री राजीव चैधरी भी मौजूद थे। मेडिकल टीम के सभी सदस्यों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, सिक्स सिग्मा जिन्दाबाद के नारे लगाए उस दौरान टीम का जोश, जुनून व सेवा की भावना देखने लायक थी। इस अवसर पर मेडिकल टीम के सभी मेम्बर उपस्थित थे। बदरी विशाल धाम में सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की कमान डॉ० भारत शर्मा ने संभाली। उन्होंने ही बदरीनाथ मेडिकल टीम का नेतृत्व किया तथा धाम में स्वास्थ्य सेवा की स्थापना की और उनके संचालन में अहम योगदान दिया।

स्टार इमेजिंग के निदेशक डॉ० समीर भाटी ने सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सभी प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों की जांच की और उत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह बदरीनाथ धाम से सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीपावली की शुभकामना देते हुए विदा किया।

बता दें कि जब भी पीएम मोदी केदारनाथ धाम आते हैं तो सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम से मुलाकात करना उनके एजेंडे में शामिल होता है। 2019 में केदारनाथ यात्रा के समय केदार गुफा में थे। उस दौरान भी सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम ने उनकी स्वास्थ्य की देखभाल की थी। उस दौरान भी पीएम ने सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम के कार्यों को सराहा था और कहा था कि आप देश के रियल हीरो है। देश के विभिन्न कठिन पर्वतीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाली धार्मिक यात्राओं में आने वाले विशिष्ट और अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों के अलावा प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले बद्रीनाथ जी में उच्च ऊंचाई वाली चिकित्सा सेवाओं का प्रावधान करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सिक्स सिग्मा टीम को आमंत्रित किया जाता है।

  • admin

    Related Posts

    प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाने का समर्थन कर रही आप पार्टी – देवेन्द्र यादव

    EROSS TIMES: नई दिल्ली, सितम्बर, 2024 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में खतरनाक प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए दिल्ली सरकार के…

    हिन्दी को दैनिक व्यवहार में लाये – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

    EROS TIMES: गाजियाबाद,शुक्रवार, सितम्बर 2024,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में “हिन्दी दिवस” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।उल्लेखनीय है कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाने का समर्थन कर रही आप पार्टी – देवेन्द्र यादव

    • By admin
    • September 14, 2024
    • 138 views
    प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाने का समर्थन कर रही आप पार्टी – देवेन्द्र यादव

    हिन्दी को दैनिक व्यवहार में लाये – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

    • By admin
    • September 14, 2024
    • 107 views
    हिन्दी को दैनिक व्यवहार में लाये – राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

    हम भाजपा के नेताओं द्वारा घृणित मानसिकता और उकसाने वाले बयानों तथा समाज को बांटने की कोशिशों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े- देवेन्द्र यादव

    • By admin
    • September 12, 2024
    • 37 views
    हम भाजपा के नेताओं द्वारा घृणित मानसिकता और उकसाने वाले बयानों तथा समाज को बांटने की कोशिशों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े- देवेन्द्र यादव

    एमिटी में आयोजित “शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान – संतुलन की कल्पना”

    • By admin
    • September 11, 2024
    • 137 views
    एमिटी में आयोजित “शासन और वैश्विक बहुलता में उभरते रुझान – संतुलन की कल्पना”

    भाजपा और आप के बीच सत्ता के खेल ने दिल्ली की जनता को मुश्किल में डाल दिया है -देवेंद्र यादव

    • By admin
    • September 11, 2024
    • 181 views
    भाजपा और आप के बीच सत्ता के खेल ने दिल्ली की जनता को मुश्किल में डाल दिया है -देवेंद्र यादव

    राष्ट्र प्रगति में बाधक तत्वों का मुकाबला करें-प्रो.नरेन्द्र आहूजा विवेक

    • By admin
    • September 11, 2024
    • 143 views
    राष्ट्र प्रगति में बाधक तत्वों का मुकाबला करें-प्रो.नरेन्द्र आहूजा विवेक