Eros Times: नोएडा। हिंदुस्तान ओलंपियाड 2022 प्रतियोगिता में सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा प्रथम के छात्र शिवांश सिंह ने जनपद में प्रथम व राज्य में 21वा स्थान प्राप्त करके गौतम बुध नगर का नाम रोशन किया है।
नोएडा एक्सटेंशन निवासी शिवांश सिंह की माता प्रीति सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान ओलंपियाड 2022 में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसका पहला राउंड 7 मार्च को और दूसरा राउंड 29 मार्च को आयोजित किया गया था, जिसमें मेरे बेटे शिवांश ने जनपद रैंक – क्लास वाइज में प्रथम व राज्य रैंक – क्लास वाइज में 21 वा स्थान प्राप्त किया है।