इस अवसर पर शारदा युनिवर्सिटी के चांसलर श्री पी.के गुप्ता ने शैक्षणिक वर्षों 2014-15 एवं 2015-16 के 3621 छात्रों को प्रदान की डिग्रियां
दिल्ली-एनसीआर, 4 मार्च 2017: ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर की विश्वस्तरीय शारदा युनिवर्सिटी में पूरे उत्साह के साथ द्वीतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु एवं ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक, श्री श्री रवि शंकर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की एवं दीक्षांत भाषण दिया। इस अवसर पर शारदा युनिवर्सिटी के कुलपति श्री पी.के.गुप्ता ने 2014-15 एवं 2015-16 बैचों के 3621 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की।
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ लैंप लाईटिंग एवं छात्र-छात्रों द्वारा सुमधुर कुलगीत सौंग की प्रस्तुती द्वरा हुई। इस भव्य समारोह में दो चांसलर पदक भी प्रदान किए गए। चांसलर पदक दोनो बैचों के उन छात्रों को दिया गया जिन्होंने पूरी युनिवर्सिटी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। साथ ही, इस अवसर पर युनिवर्सिटी के 11 स्कूलों के टॉपरों को भी गोल्ड मैडल प्रदान किए गए।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, श्री श्री रवि शंकर ने कहा, “यंग इंडिया को उनके आशाजनक भविष्य की ओर तेजी से बढ़ता हुआ देखकर अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। मैं इन सभी नौजवानों को एक सलाह देना चाहता हूं कि वे बड़े सपने देखें एवं असफलताओं से हतोत्साहित ना हों। आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए कि आपने इस दुनिया में कुछ ना कुछ अद्भुत एवं अद्वितीय करने के लिए जन्म लिया है।”
इस अवसर पर श्री पी. के. गुप्ता, चांसलर, शारदा युनिवर्सिटी ने कहा, “मुझे खुशी है कि हम यहां छात्रों की कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। शारदा युनिवर्सिटी में हम छात्रों को विश्वस्तरीय उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करने एवं उन्हें वैश्विक स्तर पर जोड़ने की प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं। इसी विचारधारा के अनुरूप हमने कॉफी टेबल बुक – लीडिंग बियोंड बाउंडरीज- 20 इयर्स ऑफ इनक्रेडिबल जर्नी लांच की है।”