दिल्ली:EROS TIMES: खेल में कौनसी टीम आगे आ पाएगी ये अभी तक समझ आ ही गया, जिस तरह की पारी देखी इंग्लैंड को विश्व कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया के हाथों मिली हार के बाद ब्रिटिश मीडिया की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से रही।
इंग्लैंड के खिताब की दौड़ से बाहर होने के बावजूद मीडिया ने कोच गेरेथ साउथगेट और उनकी युवा टीम की प्रशंसा की।
विश्व कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया के हाथों मात खाने वाली इंग्लैंड की टीम हार को भुलाकर गुरुवार को अभ्यास पर लौट गई।
इंग्लिश टीम गुरुवार को मास्को से यहां पहुंची है। उसे यहां शनिवार को तीसरे स्थान के लिए बेल्जियम से मुकाबला खेलना है।
सेमीफाइनल में पांचवें मिनट में ही गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिलाने वाले ट्रिपएर को चोट लगी हुई है और उनका बेल्जियम के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। इंग्लैंड ने 1966 में विश्व कप जीता था
इंग्लैंड की टीम लगातार तीन फुटबॉल विश्व कप खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनने के बेहद करीब है। इंग्लैंड ने पिछले साल फीफा अंडर-17 और अंडर-20 विश्व कप का खिताब जीता था। यानी अगर इंग्लैंड की सीनियर टीम फीफा विश्व कप 2018 का खिताब भी अपने नाम कर लेती है, तो इंग्लैंड यह खास उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। हाल के वर्षों में इंग्लैंड ने फुटबॉल में हर स्तर पर उम्दा प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड ने वेनेजुएला को 1-0 से हराकर जीता फीफा अंडर-20 विश्व कप का खिताब जीता था। यह 1966 फीफा विश्व कप के बाद इंग्लैंड की दूसरी बड़ी खिताबी जीत थी। वहीं भारत में पिछले साल अक्टूबर में हुए अंडर-17 फीफा विश्व कप में इंग्लैंड ने स्पेन को 5-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 0-2 से पिछडऩे केबाद वापसी करते हुए स्पेन को 5-2 से हराया था। इतना ही नहीं, इंग्लैंड ने साल 2017 में पुर्तगाल को हराकर अंडर-19 यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था।
रेपिनो, रायटर, दो ऐसे देश जो विश्व कप में वर्षों से सेमीफाइनल से आगे बढऩे का प्रयास कर रहे हैं, अब फीफा विश्व कप 2018 में एक दूसरे से अंतिम चार में भिडऩे जा रहे हैं। पूर्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिडऩे जा रही है, जहां दोनों टीमों की नजर वर्षों से चली आ रही सेमीफाइनल की बाधा को तोडऩे पर होगी।
इंग्लैंड : गोलकीपर : पिकफोर्ड (1), डिफेंडर-वॉकर (2), स्टोंस (5), मैग्यूरे (6), ट्रिपयर (12), मिडफील्डर-डेले (20), हैंडर्सन (8), लिंगार्ड (7), यंग (18), स्ट्राइकर-स्टर्लिंग (10), केन (9)
क्रोएशिया : गोलकीपर : सुबासिक (1), डिफेंडर : वर्सलजको (2), लोवरेन (6), विडा (21), स्ट्रिनिक (3), पेरिसिक (4), मिडफील्डर : रेकेटिक (7), ब्रोजोविक (11), मॉड्रिक (10), स्ट्राइकर : रेबिक (18), मांड्ज्यूकिक (17)