
Eros Times: नोएडा। आरडब्ल्यूए सेक्टर 71 (सी ब्लॉक) के चुनाव संपन्न हुए, आम चुनावों हेतु वार्षिक आम सभा में चुनाव अधिकारियो का चयन कर आगामी आम चुनावों हेतु अधिकृत किया गया था, जिसमे 5 पदों के चुनाव हेतु अधिसूचना 27 नवंबर को जारी की गई थी, जिसमे नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर तथा जमा करने की अंतिम तिथि 02 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक थी।
मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश चंद्र ने बताया कि सभी पांचों पदों पर केवल एक -एक नमांकन पत्र ही प्राप्त हुआ, नामांकन पत्रों की जांच में पाया गया कि सभी नमांकन पत्र वैध है इसीलिए कार्यकारिणी निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित हुई जिसमे अध्यक्ष – रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष – गौरव यादव, महासचिव – श्याम सिंह, कोषाध्यक्ष – हेमन्त शर्मा, सचिव – प्रभाकर झा चुने गए।