केंद्र सरकार की सब्सिडी योजना के अंतरगर्त नोएडा के शिक्षा संस्थान में सौर ऊर्जा संयन्त्र का अनावरण
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-19 स्थित लिटिल स्कॉलर स्कूल की छत पर ‘XPANZ SOLAR POWER’ नामक अग्रणीय सोलर पावर प्रोजेक्ट्स लगाने वाली संस्था ने आज 8KW (8000 Watt.) क्षमता वाले सौर संयंत्र का अनावरण किया। ‘XPANZ SOLAR POWER’ के संस्थापक श्री आकाश मलिक ने यह सूचित किया कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र करीब 12000 यूनिट बिजली प्रत्येक वर्ष उत्पन्न करेगा, जो की स्वच्छ एवं शुद्ध पर्यावरण हेतु लाभदायक सिद्ध होगा। यह सौर ऊर्जा संयंत्र अगले 25 वर्ष तक स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करता रहेगा। अतिरिक्त ऊर्जा की नेट मीटरिंग योजना के अंतरगर्त उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) को वापिस भेजी जाएगी। जिसका वित्तीय लाभ स्कूल को मिलेगा।
श्री आकाश मलिक ने यह भी बताया कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (SECL- भारत सरकार का उपक्रम) के सौजन्य से 30 % सब्सिडी की योजना के अन्तर्गत लगाया गया है।
XPANZ SOLAR POWER इस छूट की सुविधा नोएडा एवं यूटर प्रदेश के घरेलु एवं शिक्षा संस्थानों को देने के लिए तत्पर है ,क्योकि सौर ऊर्जा पर्यावरण एवं आनेवाली पीढ़ी के लिए अगला ऊर्जा संसाधन है।