सर्व समभाव पार्टी के नौएडा विधानसभा प्रत्याशी जावेद खान ने रोड़ शो किया। ये रोड़ शो नौएडा सेक्टर 12 चुनावी कार्यालय से सेक्टर 8, 9 व 10 बिशनपुरा, चैडा़ गाँव से मोरना सर्फाबाद व सोरखा से होते हुए ककराला नगला हल्दोनी होते हुए वापस अपने कार्यालय पर रोड़ शो समाप्त किया। इनका जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। लोगों ने जीत का आष्वासन दिया। प्रत्याशी जावेद अहमद ने बताया कि अगर नौएडा की जनता अगर विधानसभा चुनाव 2017 में जीत दिलाती है तो मैं नोएडा में सफाई व्यवस्था को 30 दिन में नौएडा प्राधिकरण के साथ पूरा कराने का प्रयास करूगां। झुग्गी-झोपड़ी वालों को प्लाट व फ्लैट आवंटन कराने के लिए नौएडा प्राधिकरण से वार्ता कर दिलाने का कार्य करूगां। शिक्षा के सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार करीब बच्चों को दाखिले की व्यवस्था करूगां। वाल्मीकि समाज, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग को उनका हक दिलाऊगां।
हमारे संवादाता ने जब प्रत्याशी जावेद खान से स्टार प्रचारक राजपाल यादव के बारें में पूछा तब जावेद खान ने बताया कि अभिनेता राजपाल यादव हमारे रोड़ शी में भाग लेने आने वाले थे किन्तु उनका स्वास्थ्य खराब होने से नही आ सके।