Eros Times: शुक्रवार से राजकीय ITI बिलासपुर में डिस्ट्रिक्ट ITI’s स्पोर्ट्स मीट 2024 का आगाज़ हुआ। जिसमें बिलासपुर ज़िला की 5 सरकारी आईटीआई (राजकीय आईटीआई बिलासपुर, राजकीय आईटीआई भराड़ी, राजकीय आईटीआई बिलासपुर महिला,राजकीय आईटीआई स्वारघाट,राजकीय आईटीआई बरठीं) और 1 प्राइवेट आईटीआई (संतोषी आईटीआई घुमारवीं) ने भाग लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए संतोषी आईटीआई घुमारवीं ने 6 ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें कि संतोषी आईटीआई घुमारवीं वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लोक नृत्य में विजेता रही, वहीं समूह गान और एकल गान में छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ ऑल राउंडर का खिताब भी हासिल किया। आईटीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर अमर नाथ शर्मा का कहना है कि बेटियां 1 महीने से कड़ी मेहनत कर रही थी जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी मेहनत रंग लाई। जीत के बाद छात्राओं में भी काफी उत्साह था। छात्राओं ने कहा कि हम बहुत खुश हैं और आगे भी परिश्रम कर प्रदेश स्तर की प्रतियोगितायों में भी अपनी जीत दर्ज करेंगी। बताते चलें कि 29 मार्च को इस स्पोर्ट्स मीट का आगाज़ हुआ और 2 अप्रैल को इसका समापन होगा। 29 और 30 मार्च को छात्राओं की प्रतियोगिताएं हुई अब 2 अप्रैल तक छात्र इस स्पोर्ट्स मीट में भाग लेंगे। वहीं 2 अप्रैल को आयोजित होने वाले समापन समारोह में विजेता घोषित टीमों को पुरस्कार देकर स्मानित किया जाएगा।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…