Eros Times: गुरुग्राम: Samsung ने इस त्योहारी सीजन में चुनिंदा Galaxy A series स्मार्टफोंस पर अपनी तरह के पहले रोमांचक ऑफर्स की घोषणा की है। 3500 रुपए तक के इंस्टैंट कैशबैक, 2000 रुपए तक के बैंक कैशबैक और 14 महीने तक आसान ईएमआई पेमेंट ऑप्शन के साथ, उपभोक्ता इस दिवाली पर इन स्मार्टफोंस को आकर्षक डील्स के साथ खरीद सकते हैं।
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन Galaxy A14 5G (4GB+64GB वेरिएंट), जिसकी कीमत 18499 रुपए (MRP) है, अब केवल 14499 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, Galaxy A14 5G खरीदने के इच्छुक उपभोक्ता Samsung Finance+ पर 8 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं और प्रतिदिन 44 रुपए के खर्च पर इसे अपना बना सकते हैं।
Galaxy A23 5G (6GB+128 GB वेरिएंट) जिसकी कीमत 28990 रुपए है, अब आकर्षक फेस्टिव कीमत 18999 रुपए में उपलब्ध होगा और इसे Samsung Finance+ के साथ 47 रुपए प्रति दिन की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा. इसी प्रकार प्रीमियम A series मॉडल्स जैसे Galaxy A34 5G (8GB+128GB वेरिएंट) की वास्तविक कीमत 35499 रुपए है, लेकिन यह 25999 रुपए में उपलब्ध होगा। उपभोक्ता Samsung Finance+ पर 14 महीने की ईएमआई हासिल कर सकते हैं, जो प्रतिदिन 49 रुपए के खर्च पर इसे खरीदना आसान बनाता है। 41999 रुपए की वास्तविक कीमत पर आने वाला Galaxy A54 5G (8GB+128GB वेरिएंट) 33499 रुपए की आकर्षक कीमत पर उपलबध होगा। Samsung Finance+ के साथ इसे 14 महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है और इसका प्रतिदिन का खर्च मात्र 63 रुपए होगा।