
नोएडा डंपिंग ग्राउंड की समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद माननीय प्रोफेसर रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने ज्ञापन सौंपा।
नोएडा:EROS TIMES; नोएडा सेक्टर- १२२ मे डम्पिंग ग्राउंड के विरोध मे धरने पर बैठे समाजवादी के नेताओ ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद माननीय प्रोफेसर रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी के नेताओ ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर डम्पिंग ग्राउंड को हटवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। । माननीय प्रोफेसर साहब ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री राकेश यादव, पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष सूबे यादव पूर्व प्रत्यासी अशोक चौहान,,निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे,रामवीर यादव,टीटू यादव, अरुण बीडीसी सहित आदि लोग मौजूद रहे।