नोएडा एन.ई. ए सभागार मे एक शहीद दिवस समारोह का आयोजन भगत सिंह सेना व्दारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिलाधिकारी एन पी सिंह उपस्थित रहे।
देश मे २३ मार्च को शहीद भगत सिंह दिवस के रूप मे मनाया जाता है इसी दिन क्रांतिकारियों को फांसी दी गई थी नोएडा मे शहीद भगत सिंह सेना द्वारा शहीद दिवस समारोह का आयोजन नोएडा सेक्टर-६ स्तिथ एन.ई. ए सभागार मे किया गया जिसमे बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को खुसनुमा बना दिया । इस मौके पर जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा की इस सेना को नमन करता हूँ जो आज ये युवा फिल्मो के कलाकारों को अपना हीरो न मानकर देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों को अपना आदर्श मान रहे है। आने वाला युग युवाओ का होगा ये पूरा विश्व मान चुका है । शहीद भगत सिंह सेना मे सभी क्षेत्रो मे शिक्षा लेने वाले छात्र एक जुट होकर आज एक मिशाल कायम कर रहे है। ये सेना जगह जगह जाकर गंदगी उठाकर सफाई करने का कार्य कर रही है जबकि ये लोग पढ़े लिखे छात्र है। हमें शर्म आनी चाहिए कि जो कार्य ये लोग कर रहे है वो कार्य हम सब का है ।
एन.ई. ए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि मैं इस सेना के साथ हर तरह से तैयार हूँ क्यों की जो कार्य भगत सिंह सेना कर रही है मैं उसे दिल से नमन करता हूँ|
इस मौके पर बिर्गेडियर कम्बोज ,कर्नल अब्दुल खान ,विपिन मल्हन एन.ई. ए अध्यक्ष,नरेंद्र चौधरी ,करुणेश शर्मा (शहर की आवाज ),संदीप सिंह( चेयरमैन एवीएर),अनिल चौधरी समाज सेवी ,रेनू चौधरी (अपना सहारा )सुखबीर पहलवान (समाज सेवी ),सुनील सेठी (फ़ौरनवा) को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…