Eros Times: नोएडा आरडब्ल्यूए सेक्टर 39 ने मैट्रो हास्पिटल के सहयोग से स्वास्थ शिविर और विशेष ओपीडी का आयोजन किया, जो हर गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आरडब्ल्यूए कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मेट्रो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को सम्मानित किया गया और उपस्थित निवासियों की चिकित्सा जांच की गई, जिसे सेक्टर वासियों ने सेक्टर के हित के लिए सराहनीय पहल बताया और सभी ने इसकी सराहना की।
शिविर का उद्घाटन नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन विपिन मल्हन, फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।
समारोह में श्री शर्मा, ( अध्यक्षआरडब्ल्यूए सेक्टर 40) पूनम, (सचिव सेक्टर 40 आर डब्ल्यूए) यादव (उपाध्यक्ष फोनरवा,) अशोक खन्ना, (अध्यक्ष आरडब्लूएसेक्टर 39) राहुल नैय्यर (उपाध्यक्ष सेक्टर आरडब्ल्यूए39) टी.एस. अरोड़ा महासचिव (आरडब्ल्यूए सेक्टर39) ब्रिजेश गोयल (सचिव आरडब्ल्यूए) पी.पी. सभरवाल, चड्ढाजी, एम. पी. सिंह, डॉ लीना चौहान , गुंजन भाटिया और अन्य सेक्टर निवासियों ने भाग लिया।