
नोएडा:EROS TIMES: आर डब्ल्यू ए ने सेक्टर-56 के गेट नंबर 2 तथा तिकोना पार्क में सीनियर सिटीजन के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।
जिसमें तकरीबन 200 पौधे लगाए गए । वृक्षारोपण के साथ-साथ आरडब्ल्यूए ने यह भी संकल्प लिया, कि इन पौधों को किसी भी तरीके से मरने नहीं दिया जाएगा।
इसी के साथ साथ तिकोना पार्क में नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए भव्य लाइटिंग फुब्बारे का उद्धघाटन एस अवाना उपायुक्त दिल्ली पुलिस तथा आर पी सिंह परियोजना अभियंता (विद्युत) द्वारा किया गया। जिसमें आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी, आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष एस एस मल्होत्रा, आरडब्ल्यूए महासचिव महेंद्र सिंह, सचिव संतराम यादव, नयाबास सहकारी समिति के अध्यक्ष हरीश जुगरान, उपाध्यक्ष चतर सिंह, मोहम्मद आलमगीर, एडवोकेट कमल खन्ना, जगतार सिंह तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व सेक्टर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री एच एस राय (पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष) को, दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।