नोएड़ा सेक्टर-117 कि आर डब्लू.ऐ के पदाधिकारियों ने हेल्थ विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर के शर्मा प्रबन्धक राकेश भाटी व इन्जीनियर विकास पराशर के साथ सेक्टर के हेल्थ से संबंधित मुद्दो को लेकर ज्ञापन दिया,_
सेन्टर-117 में प्रस्तावित ऐनिमल सेन्टर को आवासीय मकानों से दूर शिफ्ट करने व सेक्टर में सफाई कर्मियों की संख्या बढाने के परिपेक्ष में आज आर डब्लू.ऐ के पदाधिकारियों ने हेल्थ विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर के शर्मा से विस्तार से चर्चा की , आर डब्लू.ऐ सेक्टर-117 के अध्यक्ष एडवोकेट कोसिंदर यादव द्वारा पुनः संबंधित अधिकारीगण से ऐनिमल सेन्टर को प्राधिकरण के उच्च अधिकारीगण से बात कर अन्य जगह शिफ्ट कराने हेतु अनुरोध किया।
सचिव हर्ष मोहन जखमोला ने बताया कि यदि प्रस्तावित ऐनिमल यहां से शिफ्ट नही होता तो ऐनिमल सेन्टर के नजदीक के S.B Block के सभी निवासी अपने-अपने मकानों को निश्चित रूप से यहां से बेचकर कहीं ओर जाने के लिए मजबूर होगें, चूंकि ऐनिमल सेन्टर बनने से दुर्गन्ध व कुत्तो के अधिकांश समय भौकने के कारण होने वाले शोर-शराबे के कारण वेसै भी रहां रहना मुश्किल हो जायेगा।
कोषाध्यक्ष ऐ के पाठक द्वारा बताया गया पहले से सेक्टर प्राधिकरण के नियोजन विभाग की कमी के कारण अन्य बहुत सी परेशानियों से जूझ रहा है, सेक्टर के साथ लगने वाले बन्द पडे यूनिटेक बिल्डर के प्रोजेक्ट की वजह से सेक्टर का एक कोना जंगल की तरह तब्दील हो चुका है, जिस वजह से सुरक्षा का बहुत बडा सैटबैक बना रहता है,
एमिटी विश्वविद्यालय में वार्षिक सम्मेलन ‘‘संस्कृत संवाद 2024’’ का आयोजन
EROS TIMES: एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट फॉर संस्कृत स्टडीज एंड रिसर्च द्वारा शिक्षा मंत्रालय के भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के सहयोग से ‘‘विकसित भारत हेतु संस्कृत ज्ञान परंपरा की…