दिल्ली एनसीआर, : गाजियाबद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित के डब्ल्यू सृष्टी सोसाईटी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सुश्री सविता केसरवानी, सीएमडी, के डब्ल्यू ग्रुप एवं श्री पंकज कुमार जैन, डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने बुलंद हौसलों के साथ भारी जनसमुदाय के बीच तिरंगा झंडा फहराया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सुश्री सविता केसरवानी ने कहा, “हमारा देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में हम सभी को देश एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी इमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना चाहिए।”
श्री पंकज कुमार जैन ने कहा, “मैं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देता हूं और साथ ही सबको आमंत्रित करता हूं कि हम सब मिलकर आज यह शपथ लें कि देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे एवं अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में उपलब्धियों की नई ऊंचाईयां छुएंगे।”
डब्ल्यू ग्रुप द्वारा के डब्ल्यू सृष्टी सोसाईटी में आयोजित गणतंत्र दिवस महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और उत्सव के दौरान सभी में मिठाई बांटी गई तथा विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं के साथ रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि सोसाईटी के बच्चों ने इस अवसर पर बेहद मनमोहक डांस परफॉरमेंस भी पेश किया और साथ ही म्यूजिकल चेयर जैसे कई अन्य गेम्स में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।