हैदराबाद:EROS TIMES: कास्टिंग काउच के खिलाफ टॉपलेस होकर विरोध प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस श्री रेड्डी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।
मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA) के बैन के बाद अब श्री को उनका हैदराबाद वाला घर खाली करने को कहा गया है। श्री ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा- मेरे मकान मालिक ने मुझे फोन कर हुमायूं नगर वाला घर खाली करने को कहा है। और क्या बोलीं श्री रेड्डी…
मेरे मकान मालिक एक आईएएस ऑफिसर हैं। वो कितने नैरो माइंडेड (संकीर्ण सोच) हैं। आप सोच भी नहीं सकते कि उन्होंने मुझसे किस ढंग से बात की। बड़े लोगों का खेल अब शुरू हो चुका है।
रेड्डी ने शनिवार को बंजारा हिल्स स्थित फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने कपड़े उतार दिए थे।
श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टरों ने उनका यौन उत्पीड़न किया। तीन फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की मेंबरशिप नहीं दी गई।
पुलिस ने आते ही इस एक्ट्रेस को सड़क से हटाया और कपड़े पहनाए गए। रेड्डी के मुताबिक उन्होंने डिमांड के मुताबिक अपनी न्यूड फोटो और वीडियो भी कई लोगों को भेजी है।