नोएडा:EROS TIMES: दिनांक 27.04.2018 को नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल वरि0 उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा के नेतृत्व में केन्द्रीय आयुक्त, जी0एस0टी0 मनमोहन सिंह से ई-वे बिल से संबंधित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के संबध में सैक्टर-62, नोएडा स्थित कार्यालय में मिला। बैठक में डी0डी0 मंगल, डिप्टी डायरेक्टर .एस.टी. तथा विक्रम बंगोत्रा, सुप्रिया यादव, अजय अरोड़ा अरूण खनका शेखर गुप्ता (सी.ए.) उपस्थित थे ।
बैठक में एन0ई0ए0 के वरि0 उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा ने निम्नलिखित कुछ मुद्दों के बारे में स्पष्टीकरण मागे।
1-यदि कम्पनी का डाटा मास्टर एकांउट में डाला हुआ है तो उप उपयोगकर्ता या मोबाइल ऐप से ई-वे बिल बनाने में सिस्टम को दोबारा नही माॅगना चाहिए।
डिटेल मास्टर डाटा से ही उठ कर आना चाहिए, जबकि सिस्टम दोबारा डिटेल माॅग रहा है ।
2-कुछ राज्यों के परिवहन वाहन के पंजीकरण नं0 (जैसे डीएल-1एल) एक अंक में हैं लेकिन सिस्टम की आवश्यकता 2 अकों की है, एकल डिजिट डालने पर पार्ट बी को अस्वीकार करता है और छोटे आपूर्तिकर्ता केवल ए हिस्से पर आपूर्ति भेज रहे है, जो कि जी0एस0टी0 में मान्य नही है । इसमें सिंगल डिजिट को स्वीकार करने का प्रावधान होना चाहिए ।
3-जाॅब वर्क- क्या मोटर वाहन में जाॅब वर्क सामग्री को परिवहन के दौरान ई-वे बिल जनरेट करने के लिए मूल्य में छूट है ।
उपरोक्त समस्याओं को सुनने के पश्चात केन्द्रीय आयुक्त, जी0एस0टी0
मनमोहन सिंह ने बताया कि मोबाईल एप तथा सिंगल डिजिट की समस्या सिस्टम से हो रही है इसे हम जी0एस0टी0 काउसलिंग की बैठक में रखेगें।
साथ ही उन्होने बताया कि प्रदेश के अन्दर जाॅब वर्क करने पर आर्डर तथा माल का मूल्य 50 हजार रूपये के कम है तो उसे ई-वे बिल की जरूरत नही है । प्रदेश के बाहर जाॅब वर्क करने पर कोई छूट नही है ।
प्रतिनिधिमण्डल में एन0ई0ए0 के वरि0 उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव के साथ-साथ अनिल खन्ना, अतुल कांत वर्मा. मौजूद थे ।