Eros Times: वेंकेश्वर कॉलेज के संस्कृत विभाग की एक शिक्षिका डॉ सुनीता अटल ने कक्षा के दौरान एक छात्रा के साथ उसके धर्म व उसके वैष्णव परंपरा पर अभद्र टिप्पणी कर दी। संस्कृत जो कि देव भाषा है और सनातन संस्कृति में इसका भार सर्वोपरि है। संस्कृत में उन्हीं साहित्य, पुराणों, वेद – उपनिषद, आयुर्वेद आदि को पढ़ाया जाता है लेकिन शिक्षिका हमेशा विषय के विपरीत ही सोच रखती है और उसी को सभी कक्षा में अपने ढंग से पेश करने की कोशिश करती है |
कई बार बच्चों पर अलग टीका-टिप्पणी करके, ध्यानभंग किया जाता है। बात तब हद हो गई जब कक्षा में सरेआम एक छात्रा के वैष्णव तिलक, कण्ठी ,माला को दकियानूसी बताकर उसको ढोंगी कहा और उसके आत्मविश्वास व मानसिक संतुलन को भंग किया |
इस विषय पर उस छात्रा ने कॉलेज प्रशासन को इसकी ईमेल द्वारा सूचना दी । दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने भी इसका संज्ञान लेकर कॉलेज को इसपर उचित कारवाई करने का आदेश दिया |
परंतु इस मामले पर कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। विद्यार्थियों की मांग यह है कि इस शिक्षिका को जल्द से जल्द हटाया जाए वरना संस्कृत विभाग के छात्र मंगलवार से धरने पर बैठेंगें।