Eros Times: गाजीपुर आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया है। हालांकि परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज से बैंकों में दो हजार के नोट बदले जाएंगे। एक बार में 10 नोट ही बदले जाएंगे। वहीं काफी लोग अपने पास पड़े दो हजार के नोट को आभूषण सहित अन्य अधिक मूल्य के सामानों की खरीदारी कर खपा रहे है।
स्वर्णकार सर्राफा संघ के अध्यक्ष अनूप वर्मा ने बताया कि दो हजार के नोट बहुत पहले से ही बाजार में कम दिख रहा था। सर्राफा बाजार में दो हजार के नोट पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। अगर ग्राहक दो चार एवं पांच नोट लाएगा तो लिया जाएगा। बाकी नोट की संख्या अधिक होने पर बैंक में बदलने की सलाह दी जा रहा है। अभी ग्राहक दो हजार के नोट बहुत कम ला रहे है। जो ला रहे हैं। उसे लिया जा रहा है।मंगलवार से नोट बदलने वालों की बढ़ेगी भीड़ए सबीआई के बैंक मैनेजर कुमार परिमल का कहना है कि मंगलवार से बैंकों में नोट बदलने वालों की भीड़ बढ़ेगी। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से बात की जा रही है। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने की मांग की जा रही है। जल्द ही सुव्यवस्थित तरीके से ग्राहकों के नोट बदलने की व्यवस्था कर ली जाएगी। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।