वलसाड़। लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धार्थ देसाई (46 रन पर पांच विकेट) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरी बार पारी में पांच विकेट की उपलब्धि हासिल करने और उनके साथ पीयूष चावला(44 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने गुजरात को हरियाणा के खिलाफ यहां रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को 238 रन से शानदार जीत दिला दी। गुजरात ने इसी के साथ रणजी ट्राफी के तीसरे चरण में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। उसे इस जीत से छह अंक प्राप्त हुये। गुजरात ग्रुप बी में जहां 19 अंकों के साथ शीर्ष पर है तो वहीं हरियाणा तीनों मैच हारकर आखिरी स्थान पर है।
गुजरात को हरियाणा के खिलाफ अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये सुबह मात्र 10 ओवरों की जरूरत पड़ी और हरियाणा कल के सात विकेट पर 94 रन के अपने स्कोर में 28 रन ही जोड़ सका। हरियाणा की पूरी टीम दूसरी पारी में 361 के लक्ष्य के सामने 44.3 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गयी।
17 साल के स्पिनर देसाई ने अपने दूसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में हरियाणा के दूसरी पारी में पांच विकेट की उपलब्धि दर्ज की और मैच में कुल आठ विकेट निकाले। वह मैन ऑफ द मैच बने। अनुभवी चावला ने 23वीं बार पारी में पांच विकेट लिये और मैच में कुल नौ विकेट निकाले। देसाई ने सुबह हरियाणा के हर्षल पटेल (19) को सबसे पहले आउट किया। संजय पहल ने टीम के लिये सर्वाधिक 41 रन बनाये। चावला ने आशीष हुड्डा (चार)को हरियाणा के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट कर जीत सुनिश्चित की।