नोएडा : श्रीराम मित्र मंडल, नोएडा के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया है कि रविवार, 03 सितम्बर 2017 को प्रातः 10ः00 बजे श्रीरामलीला महोत्सव 2017 का भूमिपूजन रामलीला स्थल सी-57, सेक्टर-62, नोएडा में हो रहा है। भूमिपूजन की तैयारियां जोरों से चल रही हंै। श्रीराम, श्रीलक्ष्मण, माता सीता एवं हनुमानजी की भूमिका निभाने वाले कलाकार पूर्ण वेशभूषा में उपस्थित रहेंगे। परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि रामलीला स्थल सी-57, सेक्टर-62, गंदगी के ढ़ेर व बड़ी-बड़ी झाड़ियों से पटी पड़ी है। पूरे मैदान में या तो बड़ी-बड़ी झाड़ियां है, या कूड़े व मलवे का ढ़ेर है। आश्चर्य की बात है कि अभी भी कई सेक्टरों का कूड़ा व मलबा इसी मैदान में फेंका जा रहा है। परन्तु नौएडा प्राधिकरण की ओर से इस भूमि पर कूड़ा डालने पर अभी तक कोई रोक नहीं लगायी गई हैै।
आयोजन समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि मैंने जब झाड़ियों की कटाई के लिये नौएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक ओमवीर सिंह से अनुरोध किया तो उन्होंने झाड़ियों की कटाई से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि यह काम वर्क सर्किल चतुर्थ का है। हमारा विभाग झाड़ियों की कटाई नहीं करेगा। वहीं उद्यान विभाग खंड प्रथम के उपनिदेशक महेन्द्र प्रकाश ने कहा कि हमारा काम झारियों की कटाई करना नहीं है। तब श्री शर्मा ने वर्क सर्किल चतुर्थ के परियोजना अभियंता पी.के गर्ग से मलबा उठाने व झाड़ियों की कटाई का अनुरोध किया। श्री गर्ग ने आश्वासन दिया है कि भूमि पूजन से पूर्व पूजन स्थल की सफाई करेंगे। बाकी भूमि की झाड़ियांे की कटाई व मलबा हटाने का कार्य रामलीला शुरू होने से पूर्व पूरा कराने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। आयोजन समिति महासचिव श्री शर्मा ने नौएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ परियोजना अभियंता आर.एस.यादव से कूड़ा हटवाने, कूड़ा फेंकने से रोकने व रामलीला स्थल की पूर्ण सफाई की मंाग की है ताकि रामलीला मंचन में कोई व्यवधान न हो सके। श्री यादव ने आश्वासन दिया है कि रामलीला से पूर्व रामलीला स्थल की पूर्ण सफाई का प्रयास करेंगे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…