राजस्थान कल्याण परिषद्,नोयडा द्वारा बाल प्रतिभा सम्मान समारोह इओडी, संजय झील, मयूर विहार में आयोजित किया गया, जिसमें 62 प्रतिभावान बच्चो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा ने की तथा उन्होंने संस्था के नये सदस्यों का परिचय कराया। बाल प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक जीवन जैन रहे जिन्होने होनहार बच्चों का चयन किया। जीवन जैन ने बताया कि संस्था के 7 बच्चों ने 10 वीं कक्षा में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किये हैं। 12 वीं कक्षा में भी संस्था के 5 बच्चों ने 90 प्रतिसत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। इस साल संस्था के बच्चों में प्रतीक माहेश्वरी ने सीए किया एवं राजेश मालपानी ने सीएस किया है वहीं ध्रुव शर्मा को मेडिकल साइन्स में रिसर्च करने पर ICPR द्वारा अवार्ड मिलने पर संस्था ने सम्मानित किया। संस्था के 5 बच्चों ने इस बार एमबीए, बीटेक एवं एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है। 12वीं कक्षा में सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत अंक लाने पर कविता माहेश्वरी को एडवोकेट ओ पी बंसल द्वारा गोल्ड मैडल देने की घोषणा की गई। एडवोकेट बंसल हर वर्ष तीज महोत्सव पर संस्था के 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चे को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विक्रम अग्रवाल एवं सचिव निशु गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा द्वारा सभी सदस्यों एवं उनके बच्चों को स्वच्छ नोएडा एवं हरित नोएडा रखने की शपथ दिलाई गई। आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए संस्था के गणमान्य लोगों में संस्था के संरक्षक के एल बैद, अंजनी सर्राफ, आर पी सोनी, जि सी माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल, के सी गुप्ता, विजय सोनी, प्रदीप बजाज, आर सी बजाज, दिनेश माहेश्वरी, संजय राठी, एन के मालपानी, जुगल किशोर भारती, प्रकास ईनाणी, पुखराज वैष्णव, अरविंद बैद,नरेश सोढानी,डाक्टर पवन खेडवाल, अरविंद सोनी, प्रदीप गर्ग, सीमा अग्रवाल, रंजना सोनी, निशि अग्रवाल, अनिता शर्मा व अनुराधा बैद सहित काफी संख्या में अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…