नॉएडा/EROS TIMES : श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा सेक्टर 12/22 के चौराहे पर 1000, 3 लेयर फेस मास्क वितरित किये| राजन कुमार ने कहा की इस समय मौसम व हवा में हुए बदलाव के कारण सब लोगों को मास्क पहनने की आवश्कता है व हमसे जितना बन पड़ेगा लोगो की मदद करेंगे|
वितरण के दौरान श्री अंजनी कुमार, श्री संजीव माथुर, श्री अतुल नागपाल, श्री करुणेश शर्मा, डॉक्टर एस चौधरी, श्री रविन्द्रन पी एन, भी मोजूद थे और मंगल, संजय , सुमित्रा,आस्था, निशा, समीक्षा, गीता, अर्जुन, साहिल, शीलू आदि ने भी दिलो जान से काम में सहयोग दिया|