
Eros Times: नोएडा आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने इंडियन स्वच्छता लीग 2023 का आयोजन किया। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में देश के 7 शहरों के 107 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन स्वच्छता आइडिया के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने कहा कि सामुदायिक रेडियो ने आईपीसीए के संयुक्त तत्वाधान में इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों से स्वच्छता आईडिया मागें गए, जिसमें देश के 7 शहरों के 107 प्रतिभागियों ने अपने आईडिया शेयर किए। सलाम नमस्ते ने इन सभी आईडिया को संकलित कर, 10 सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता आइडिया को बुधवार को पुरस्कृत किया।
वहीं आईपीसीए के निदेशक आशीष जैन के कहा कि इलाहाबाद की प्रतिभागी साक्षी जायसवाल को स्वच्छता की शुरूआत अपने-अपने घरों से करने एवं कूड़ा पृथक्करण के लिए सम्मानित किया गया। वहीं सना सैयद को नोएडा की सनराईज सोसाइटी में स्वच्छ सनराईज ड्राइव शुरू करने के लिए सम्मानित किया गया। प्लास्टिक को बहिष्कार कर कपड़े के बैग का प्रयोग करने के लिए गाजियाबाद के पारस पौडवाल एवं ऑफिस, कॉलेज एवं घरों में प्लास्टिक बोतल के जगह कांच एवं स्टील की ग्लास और बोतल की प्रयोग बढाने पर जोर देने के लिए आईएमएस नोएडा की बीबीए की छात्रा भूमिका सैनी को सम्मानित किया गया।