नोएडा/EROS TIMES : उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम एंटी भूमाफिया के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार के द्वारा बड़ा निर्णय लेते हुये निर्धारित किया गया है कि जनपद में जो 90 भ-ूमाफिया चिन्हित है, उनके विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के साथ साथ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
जनपद में 90 भू-माफिया चिन्हित है, जिसमें धर्मवीर, सतबीर,हंसराज तथा यशराज पुत्र जग्गू, दिनेश पुत्र रघुवीर, अंतराम पुत्र भौदल्ली, मवासी पुत्र बलुआ, देवेन्द्र पुत्र साहबसिंह, सपन पुत्र अंतराम, बिन्दर पुत्र अंतराम, देवी पुत्र रघुवीर, इन्दर पुत्र मवासी, धर्म पुत्र मवासी, चतर पुत्र मवासी, मै0 आरटीएस डबल पर्स प्रा0लि0, मनोज कुमार पुत्र जगदीशचन्द, मै0 बीटीएस इन्फराटैक्चर डबल पर्स, राज कुमार उर्फ राज अधाना पुत्र सतबीर सिंह, विकास कुमार टुटेजा पुत्र कस्तूरीलाल, कृष्णचन्द पुत्र मोजीराम, गोपाल सिंह पुत्र मानसिंह, राजबती पत्नी ब्रहमसिंह, अभिषेक पुत्र सर्वदानन्द नागर, मै0 न्यू लीफ आईएनटीएल कन्ट्रक्शन प्रा0 लि0, राजेन्द्र शर्मा पुत्र मदन लाल, एसए सृष्टि बिल्डर्स प्रा0लि0, सृष्टिगुम आर जूड, ओरालिंक स्टेट प्रा0 लि0, जी एण्ड डी डवलपर्स, सजल कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार, मुकेश बिन्दल पुत्र सत्यप्रकाश बिन्दल, दर्शन भाटी पुत्र बलबीर सिंह, मलखान सिंह पुत्र लच्छीराम, बिनोद कुमार शर्मा पुत्र श्री चन्द्र, धर्मपाल पुत्र यादराम, आजाद नूरानी पुत्र शाहबुददीन, देवेन्द्र मुखिया पुत्र करण सिंह, नरेश यादव पुत्र लखमी चन्द, सुरेन्द्र पुत्र छेलाराम, रिजवान पुत्र शकील, शकील पुत्र बाबू खॉ व वकील पुत्र बाबू खॉ, सुभाष पुत्र रामस्वरूप, विक्रम प्रधान पुत्र मामचन्द, अजीत सिंह चैहान पुत्र रामसिंह, रामभूल पुत्र फूल सिंह, विक्रान्त चैहान पुत्र अमीचन्द चैहान, श्रीनिवास पुत्र मुरारी लाल शर्मा, अनिल पुत्र करतार सिंह, महेन्द्र व सतपाल पुत्र मंगत सिंह, रामबीर पुत्र सुखपाल, मै0 निम्मी प्रा0 लि0, देवेन्द्र त्यागी व बॉबी त्यागी पुत्र रामदास, ओमेन्द्र पुत्र दलीप सिंह, करतार प्रधान पुत्र राजा राम, श्योवीर पुत्र रतीराम, प्रमोद त्यागी, सतीश चैधरी, रविन्द्र चैधरी पुत्र रणवीर, सरजीत, पवन, रण धीर पुत्र केसरी सिंह, जगराम पुत्र नत्थू, सोनू पुत्र ओमप्रकाश, सृष्टि ग्रुप, गौरव सचान, मुकेश कुमार पुत्र मोजीराम, आयुष गोयल पुत्र सतीश कुमार गोयल, रामअवतार गुप्ता पुत्र रामभगत गुप्ता, नवल किशोर पुत्र बालमुकन्द बंसल, राहुल चैहान पुत्र हरि सिंह चैहान, बिनोद कुमार पुत्र प्रभु सिंह, बहाुदर, हैदर, हाकम, अकबर पुत्र लतीफ खॉ, सीताराम पुत्र राजा राम, फुन्दन, लेखराज, महेन्द्र, दयाचन्द पुत्र महरचन्द, गुलावली सत्या हौम्स प्रा0 लि0, रामपाल पुत्र बाबूसिंह, शिवओम के0आर0सी0 गु्रप, सुभाष भाटी पुत्र वेगराम भाटी तथा राजबीर, ओमबीर पुत्र नारायण सम्मलित है।
जिलाधिकारी ने समस्त भूमाफियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट के आधार पर गुण्डा एक्ट का मुकद्मा संचालित करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने बैठक मे समीक्षा करते हुये पाया कि एंटी भूमाफिया के तहत 16 रिपोर्ट दर्ज की गयी है और 1 भूमाफिया पर गुण्डा एक्ट तथा 1 भूमाफिया पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है और 4 भूमाफिया गिरफतार किये गये है। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एंटी भूमाफिया के तहत सभी भूमाफियों के विरूद्ध सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी लेखपालों के माध्यम से प्रणाम पत्र प्राप्त किये जाये कि उनके क्षेत्र में किसी भूमाफिया के विरूद्ध कार्यवाही अपेक्षित नही है। वही दूसरी ओर डूब क्षेत्र में जो भूमाफिया प्रभावी है उनके विरूद्ध अभियान चलाकर शक्ति के साथ कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्र0 कुमार विनीत, डीएफओ गिरीश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर एके सिंह, समस्त उपजिलाधिकारीगण तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…