नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर आज श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि”।
प्रणव मुखर्जी, मनमोहन सिंह और राहुल की इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। पूर्व राष्ट्रपति, डॉ़ सिंह और श्री गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि शक्ति स्थल जाकर भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की। देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि है।