ग्रेटर नोएडा:EROS TIMES: जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिनांक 13 दिसंबर 2019 को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु एक पत्र लिखाते हुए कहा कि ’’ग्रेटर नोएडा को बसे हुये कई वर्ष व्यतीत हो चुके हैं और शिक्षा के क्षेत्र में यह इलाका काफी ख्याति भी प्राप्त कर चुका है। यदपि ग्रेटर नोएडा एजुकेशन का हब है, लेकिन वहां प्राईवेट शिक्षण संस्थानों में महंगी शिक्षा होने के कारण गरीब श्रमिक, किसान व मजदूरों के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण नही कर पाता है।’’
जैसा कि विदित ही है कि दिनांक 07 दिसंबर 2019 को जेवर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के शुभारम्भ के मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय पर राजकीय डिग्री कॉलेज बनवाये जाने के लिए मांग की थी।
उपमुख्यंत्री की सहमति मिलने वाले बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखते हुए डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराये जाने को कहा है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’पिछडी विधानसभा में शुमार माने जाने वाली जेवर विधानसभा के इस मिथक को तोडने के लिए प्राधिकरण से जल्द भूमि उपलब्ध कराये जाने के लिए कवायद तेज कर दी है। भूमि उपलब्ध होने के बाद जल्द ही ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना करायी जायेगी, जिससे यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर अथवा अन्य जनपदों की दौड नही लगानी पडेगी।’’
सुलभ संदर्भ हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण को भेज गये पत्र की छायाप्रति संलग्न कर रहा हूॅ।