
Eros Times: नोएडा। सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में प्रवासी महासंघ द्वारा 19 नवंबर को नोएडा 21ए स्टेडियम में होने वाले छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसमें छठ व्रती की सुरक्षा, सुरक्षा गार्ड, छठ कुंड में गंगाजल की व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम उनके रहने की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में प्रवासी महासंघ के सभी पदाधिकारी के बीच विशेष बातचीत के साथ सबकी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।
छठ घाट में हर वर्ष लाखों की संख्या मे लोग एकत्रित होते हैं, इस वर्ष 2 से ढाई लाख लोग एकत्रित होने का उम्मीद है, इसको देखते हुए प्रशासन से विशेष सुरक्षा कर्मी की मांग की गई है।
इस बैठक में प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स, कार्यकारी अध्यक्ष टी एन चौरसिया, महासचिव अवधेश राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिथिलेश राय, कोषाध्यक्ष छाया राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू राय, सचिन मृत्युंजय कुमार तिवारी, लेखाकार अंजनी कुमार, उपाध्यक्ष अभिनव पांडे, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, सचिव दिनेश ठाकुर, सचिव मीनाक्षी शाही, सचिव स्मृति राय, सचिव मधु सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित प्रवासी महासंघ के सभी पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।