![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/11/prakash-raj-696x447.jpg)
बॉलीवुड और दक्षिण भारत की फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में है। इस बयान पर अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रकाश राज ने कमल हासन के विचारों का समर्थन किया है। प्रकाश राज ने कहा कि अगर मेरे देश में सड़क पर घूम रहे कपल के साथ मारपीट करना आतंकवाद नहीं तो क्या है। गोहत्या, ट्रोल करना, मतभेद करना, उठ रही बगावत की आवाज को दबाने के लिए मारपीट करना आतंकवाद नहीं हैं तो फिर क्या है।
प्रकाश राज ने ट्वीट किया, “धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर पैदा करना आतंकित करना नहीं है तो और क्या है।”
प्रकाश राज ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “यदि नैतिकता के नाम पर मेरे देश की सड़कों पर युवा जोड़ों को मारना आतंकित करना नहीं है..अगर कानून को हाथों में लेना और गाय को मारने के थोड़े से संदेह पर लोगों को मारना आतंकित करना नहीं हैं..यदि असंतोष की छोटी आवाज को चुप करने के लिए दुर्व्यवहार करना और धमकी देना आतंकित करना नहीं है..तो आतंकित करना क्या है?”
बता दें इससे पहले कमल हासन ने एक तमिल पत्रिका में देश में ‘हिंदू आतंकवाद’ की मौजूदगी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि हिंदू आतंकवाद नहीं है ऐसा नहीं कहा जा सकता। साथ ही, उन्होंने कहा था कि दक्षिणपंथी लोग अपनी बात मनवाने के लिए हिंसा पर उतारू हो जाते हैं।