गौतमबुद्धनगर : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जनपद- गौतमबुद्धनगर फेज-10 में अपग्रेडेशन हेतु कार्यो को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में स्वीकृत किया गया था, जिसके अन्तर्गत स्वीकृत 34 मार्गो की कुल लंबाई 76.625 कि.मी. एवं लागत रू0 2719.87 लाख के कार्य वर्ष 2015-16 में पूर्ण किया जिसका लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा द्वारा किया गया। क्षेत्र में विकास के बहुआयामी योजना को आज जनता को समर्पित किया। इसी तरह से सांसद निधि से भी पूरे क्षेत्र का विकास किया है।
आज अटल ज्योति योजना स्ट्रीट सोलर लाईट का भी शुभारंभ किया। ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश के सभी गांवो तक ले जाया जायेगा। जिससे गांवो के चैराहो, कस्बों में व झुग्गी झोपड़ियो व कच्ची कालोनियों में भी यह लाईट लगाई जायेगी। जिसमें लगने वाली राशि को 25 प्रतिशत हिस्सा सांसद निधि से लगाया है। इससे लगभग 2000 सोलर स्ट्रीट लाईट पूरी लोकसभा क्षेत्र में लगाई जायेगी।
इस अवसर पर डा. महेष षर्मा, केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच गरीब किसान व पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक उनकी समस्त योजनाओं का लाभ मिले जिससे देश का नागरिक मजबूत होगा। उत्तर प्रदेश को जिस तरह से पूर्व की व वर्तमान की सरकारों ने लूटा है अगर इससे बचना है और प्रदेश का विकास को गति प्रदान करनी है तो केन्द्र के साथ मिलकर व प्रदेश में सरकार बनाकर एक खुशहाल प्रदेश बनाने का प्रण ले। गुण्डाराज, भ्रष्टाचार, भयमुक्त सरकार बनायें। इसी संकल्प के साथ हम उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार लाये ।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…