
नोएडा :EROS TIMES: नोएडा विधायक पंकज सिंह का जन्मदिवस मनाया गया जिसमें जन्म दिवस के अवसर पर गरीब लोगों को कंबल वितरण किया गया वहीं छोटे बच्चों को बिस्किट और चिप्स देकर जन्म दिवस मनाया गया।
देखने वाली बात यह है कि बुजुर्गों को कंबल दिया गया लेकिन जहां छोटे मासूम बच्चों को कपड़ों की जरूरत थी उन्हें सिर्फ बिस्किट और चिपस देकर बहला दिया गया क्या हमारे अंदर की मानवता बिल्कुल खत्म हो चुकी है जो बच्चों के नग्न शरीर दिखाई नहीं दिये और बिस्किट खिलाकर अपनी समाज सेवा का परिचय दिया| क्या यही सामाजिक दायित्व है । क्या ऐसे ही देश के बच्चों का भला होगा ?