EROS TIMES: एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिनी के अंतर्गत कासना गांव ग्रेटर नोएडा, में संचालित पोषण मेले का समापन किया गयाl पोषण मेले का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना तथा उनमें आहार विविधता संबंधी आदतों को व्यवहार में लाना थाl इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम सेठी की उपस्थिति रहीl
पोषण मेले के समापन समारोह के अवसर पर प्रोग्राम लीडर श्रुति द्वारा परियोजना तरंगिनी के अंतर्गत किए गए कार्यों के विषय में संक्षिप्त कार्य विवरण प्रस्तुत किया गयाl पोषण मेले के अंतर्गत मायचा, लडपुरा, सालेमपुर और कासना गांव में कुल 186 गर्भवती महिलाओं एवं 334 धात्री माताओं को पोषण किट वितरित किया गयाl उन्नयन समिति से प्रोग्राम मैनेजर प्राची ने बीसीसी सेशन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वस्थ रहने के सुनहरे नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दीl मेले में डॉक्टर हर्षिता भाटी, डॉक्टर अंजली एवं नर्स पूजा, द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिए गएl व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को पौष्टिक चीला, दलिया पुलाव, रागी का हलवा, हरे मूंग दाल लड्डू एवं बाजरे का नमकपारा बनाना सिखाया गयाl कार्यक्रम का संचालन फील्ड कोऑर्डिनेटर ज्योति द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिव्या द्वारा किया गयाl पोषण मेले के सफल आयोजन में पियर एजुकेटर रेनू, पायल, वंशिका, कोमल, अन्नू, अनीता,काजल एवं चारों गांव की आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहाl