
जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.11.2017 को थाना कासना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के उपरान्त चूहडपुर अण्डर पास सर्विस रोड से 06 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए।
नोएडा:EROS TIMES: एसoएसoपीo लव कुमार के नेतृत्व मे जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.11.2017 को थाना प्रभारी कासना जितेंदे कुमार पुलिस बल के साथ पुलिस द्वारा अपराधियो से मुठभेड के उपरान्त चूहडपुर अण्डर पास सर्विस रोड से 06 अभियुक्त 1.कुलदीप पुत्र प्रेमसिंह नि0 बिचैला थाना राजाखेडा जिला धौलपुर राजस्थान हाल एल ब्लाक गली नं0 3 संगम विहार थाना संगम विहार दिल्ली 2.नरेन्द्र पुत्र महेश सिंह नि0 कहेडी थाना मनसुखपुरा आगरा हाल गली नं0 6 बांध रोड संगम विहार दिल्ली 3.रविन्द्र उर्फ बैगन पुत्र लायक सिंह नि0 बिचैला थाना राजाखेडा जिला धौलपुर राजस्थान हाल बारातघर के पास तुगलपुर थाना नाॅलेज पार्क 4.सुरजीत उर्फ भूरा पुत्र गब्बर सिंह नि0 विचैना थाना राजाखेडा जिला धौलपुर राजस्थान हाल के-2 संगम विहार दिल्ली 5.सुनील उर्फ कोटन पुत्र हेमसिंह नि0 बडापुरा थाना मनसुखपुरा आगरा हाल नीम चैक वाली गली नं0 3 संगम विहार दिल्ली 6.जीतेन्द्र उर्फ जीते पुत्र बंगालीराम नि0 छोटी सिंघावली थाना राजाखेडा धौलपुर राजस्थान हाल गली नं0 8/7 संगम विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड के दौरान तीन अभियुक्त कुलदीप, नरेन्द्र तथा रविन्द्र गोली लगने से घायल हो गये है। थाना कासना पर नियुक्त आरक्षी रविन्द्र कुमार भी मे मुठभेड के दौरान घायल हो गये है। *गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से थाना कासना क्षेत्रान्तर्गत बीटा प्लाजा से डकैती मे गयी काॅपर की प्लेट, एक वैगन आर कार, दो टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, तीन तमंचे व भारी मात्रा मे कारतूस तथा तीन अदद चाकू नाजायज बरामद किये गये है।* अभियुक्तो से हुई बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1032 से 1038/2017 धारा 307/147/148/149 भादवि, 25 व 25/4 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का डकैत/लुटेरे है, जो जनपद मे डकैती जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे चुके है।उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा की गई अन्य घटनाओं के सम्वन्ध में पूछताछ की जा रही है ।फिर गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।