
Eros Times: नोएडा | देर रात नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र के निर्देश पर फेस वन थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान |पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोककर किया चेक चालको से हुई पुछताछ | पुलिस ने आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से भी की शक्ति से पूछताछ | गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा में जगह-जगह पर की जा रही चेकिंग देर रात फेस वन थाना क्षेत्र में पुलिस ने की चेकिंग | अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा की पुलिस हुई अलर्ट |