
EROS TIMES: पोलिश विश्वविद्यालयों और उद्योगों के साथ शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के अवसरों को तलाशने और भारत में भागीदारी के लिए दूतावास की रणनीतिक प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण पर चर्चा करने हेतु नई दिल्ली स्थित पोलैंड दूतावास के प्रमुख महामहिम पिओत्र स्विटल्स्की और कांउसलर मारेक किजेव्स्की ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला, एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डॉ. गुरिंदर सिंह और एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डॉ. डब्लू सेल्वामूर्ती ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
नई दिल्ली स्थित पोलैंड दूतावास के प्रमुख महामहिम पिओत्र स्विटल्स्की ने कहा कि एमिटी शिक्षण व अनुसंधान के क्षेत्र में वैश्विक ब्रांड है और आपके द्वारा किये जा रहे कार्यो ने हमे प्रभावित किया है। आज भारत विश्व में एक नया भारत बन कर उभर रहा है और दोनों देशों के मध्य संबंध को और अधिक मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग के नये रास्तों का निर्माण हो रहा है। स्विटल्स्की ने कहा कि एमिटी और पोलैंड संस्थान कई क्षेत्रों में मिलकर कार्य कर सकते है और दोनो संस्थानों के छात्रों को वैश्विक अनवारण प्रदान करने के लिए एक दूसरे देश में छात्रों का आवागमन आवश्यक है। हमें आपसी सहयोग हेतु व्यवस्थित दृष्टिकोण करना होगा। यह आपसी सहयोग व संबंधों को मजबूत करने का सही समय है।
एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला ने कहा कि इस दौरे का उददेश्य एमिटी व पोलैंड के विश्वविद्यालयों के मध्य आपसी सहयोग को विकसित करना है जो हमें यूरोपीयन यूनियन के विश्वविद्यालयों एवं उद्योगों से जुड़ने में सहायता करेगा। नई शिक्षा नीति 2020 और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य ने आपसी सहयोग के नये दरवाजे खोल दिये है। डयूल डिग्री, संयुक्त डिग्री के साथ संयुक्त अनुसंधान के अवसर मिल रहे है। पोलैंड दूतावास के प्रमुख महामहिम पिओत्र स्विटल्स्की का यह भ्रमण एमिटी और पोलैंड के संस्थानों के आपसी जुड़ाव की पहली कड़ी है जिसका आज प्रारंभ हुआ है।
पोलैंड दूतावास कांउसलर मारेक किजेव्स्की ने कहा कि आज पोलैंड में लगभग 3500 भारतीय छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे और हम भारत के संस्थानों से और अधिक भारतीय छात्रों के आने और पोलैंड के छात्रों को भारतीय संस्थानों में आने पर विचार कर रहे है।
एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डॉ. गुरिंदर सिंह ने कहा कि हम पोलैंड के विभिन्न् शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ डयूल डिग्री कार्यक्रम, इंडिया इमर्शन प्रोग्राम, संयुक्त अनुसंधान व पब्लिकेशन, इंर्टनशिप और एप्रेंटशिप कार्यक्रमों का विकास, इंडिया पोलैंड व्याख्यान सत्र, संयुक्त सम्मेलन सहित एमिटी में पोलिश राष्ट्रीय दिवस मनाने और पोलैंड में एमिटी कैंपस की स्थापना आदि क्षेत्रों में कार्य कर सकते है। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने एमिटी विश्वविद्यालय पर प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम के अंर्तगत पोलैंड दूतावास के प्रमुख महामहिम पिओत्र स्विटल्स्की और कांउसलर मारेक किजेव्स्की ने एमिटी सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन सेंटर, एमिटी विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया। इस अवसर एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डॉ. डब्लू सेल्वामूर्ती ने एमिटी के अनुसंधान व विकास पारिस्थितिकी तंत्र के सर्दंभ में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के डॉ. ए. के सिंह, डॉ. नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।