विन्ध की बहुचर्चित विधानसभा देवतालाब में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवीण पाण्डेय की सभा में उमड़ा जन सैलाब, विपक्षियों को आया पसीना।
Eros Times: बता दें कि विन्ध की बहुचर्चित विधान सभा देवतलाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट प्रवीण पाण्डेय ने सभा को संबोधित किया जहा एक ओर भाजपा के ग्रह मंत्री कांग्रेस को लगातार कमजोर करने के लिए कार्यरत है वही दूसरी ओर प्रवीण पाण्डेय लगातार कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लगातार सभाएं कर रहे है
एडवोकेट प्रवीण पाण्डेय की माने तो सिद्धार्थ तिवारी (राज) , वरिष्ठ नेता यस यस तिवारी और प्रमोद जायसवाल सदस्य जिला पंचायत द्वारा कांग्रेस छोड़ना कांग्रेस पार्टी के लिए उचित नहीं।
लगातार देवतालाब विधानसभा से कई वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है मैं रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा के विंध्य क्षेत्र के जिम्मेवार पार्टी के सम्माननीय पदाधिकारियों से अपील करता हूं अपने अहंकार को त्याग कर पार्टी के सभी सदस्यों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उन समस्त लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए विचार विमर्श कर घर वापसी का प्रयास करें साथ में जो कार्यकर्ता पदाधिकारी किसी न किसी कारणवश नाराज हैं उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करें कोई भी कार्यकर्ता जो वर्षों से पार्टी के लिए संघर्ष किया उसे पार्टी छोड़ने में तकलीफ होती है पार्टी के वरिष्ट नेताओं के थोड़े से प्रयास से आपसी बातचीत से हल हो जाता।
इसलिए वरिष्टों से निवेदन है अपने अहंकार को त्याग सभी नाराज लोगों से बात करें यदि ऐसा नहीं कर सकते है तो प्रत्येक विधानसभा में तीन सदस्यों की कमेटी बनाएं जो नाराज लोगों से बातचीत कर समाधान का प्रयास करें।
देवतालाब विधानसभा में हमने संघर्ष किया है वहां से एक भी सम्माननीय कार्यकर्ता का कांग्रेस छोड़ना मैं व्यक्तिगत क्षति मानता हूं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठों से भी यही अपेक्षा करता हूं जो जिम्मेदार पद में बैठे हैं सभी की भावनाओं का सम्मान करें तभी हम 35 वर्षों से खाली पड़े पद को पूर्ण कर सकते हैं देवतालाब की जनता जनार्दन को कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी का अभिनंदन करता हूं अपेक्षा करता हूं देवतालाब विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाने के लिए प्रत्याशी की भांति कठिन परिश्रम करेंगे और कामयाब होंगे।