Eros Times:परवेज आलम को पांचवी बार सौपी सपा नगर अध्यक्ष जहांगीराबाद की कमान,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
जहांगीराबाद। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद बुलंदशहर के सभी 17 नगर अध्यक्षों की घोषणा की है जिसमें जहांगीराबाद नगर की कमान परवेज आलम को सौंपी गई है। पांचवी बार परवेज आलम को जहांगीरबाद नगर अध्यक्ष बनाया गया है। लिस्ट जारी होते ही सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । परवेज आलम के पुराने कार्यकाल को देखते हुए जिलाध्यक्ष राहुल यादव ने उन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए जहांगीराबाद नगर अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है और एक सप्ताह के अंदर कमेटी गठित कर करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि जिस उम्मीद से मुझे जहांगीराबाद नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसी उम्मीद के साथ खरा उतरूंगा और पार्टी नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी संगठन को मजबूत बनाऊगा जिससे 20 22 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा का परचम लहराया जा सके इसी के तहत कार्य किया जायेगा ओर सभी को साथ लेकर चला जायेगा। रिपोर्ट सुल्तान अन्सारी पत्रकार