पाक्र्स ने पेश किया अपना नया स्प्रिंग-समर कलेक्शन 2017 ”समर $ बियोंड“

बिज़नेस डेस्क, इरोस टाइम्स: पाक्र्स, प्रीमियम फैशन कैजुअल लाइफस्टाइल ब्रांड, ने आल अपना नया स्प्रिंग समर 2017 कलेक्शन लाॅन्च किया। नये कलेक्शन को समर$बेयाॅन्ड की थीम के साथ पेश किया गया है। यह ब्रांड आधुनिक युवाओं के परिधानों की स्टाइलिश रेंज के लिये मशहूर है। इस नए कलेक्शन से ग्राहकों को गर्मियों में सुकून मिलेगा। कलेक्शन हल्की मटमैली रंगत के साथ एक्जाॅटिक पाॅप्स कलर्स द्वारा अभिप्रेरित है। इसमें क्यूबा की संस्कृति और खूबसूरत कुदरती नजारों की झलक है।

कलेक्शन को अलग-अलग विशिष्ट थीमों के अंतर्गत श्रेणीबद्ध किया गया है, जो गर्मियों के एक अनूठे पहलू को प्रदर्शित करती हैं।

सिटी ऑफ़ क्यूबा: पाक्र्स एसएस-17 कलेक्शन की प्रमुख थीम है। इस कलेक्शन के शर्ट्स एवं टी-शर्ट्स में क्यूबाई प्रिंट्स को दिखाया गया है। यह वीकेंड पर पहने जाने के लिये सबसे उपयुक्त कलेक्शन है, जिस पर लोगों की नजर ठहर जाती है। इसके पहनने वाले ग्राहक भीड़ में सबसे अलग दिखाई देते हैं।

फ्रेशर फैक्टर रेंज एक फैब्रिक इनोवेशन स्टोरी है। इसमें टेंसेल और बांस के रेशों से बनाये शट्र्स, ट्राउजर्स एवं टीशर्ट्स शामिल हैं। ये फैब्रिक्स आपको ठंडक और हवा के झोंकों का अहसास कराते है, वहीं क्यूबा से प्रेरित डिजाइनें इसे फैशनेबुल बनाती हैं।

ग्रेट एस्केप: एक ऐसी थीम है, जो प्रिंट स्टोरीज कोे समर्पित है। इसमें समर$बियाँड विचार की विभिन्न बारीकियों को दिखाया गया है। बोल्ड रंगों का इस्तेमाल कर प्रिंट के प्रदर्शन को अधिक बेहतर बनाया गया है। इसकी खोजपरक स्टाइल कलेक्शन को अनूठा बनाती है। यह गर्मियों में घूमने फिरने अथवा समुद्रतटीय पार्टियों के लिये बिल्कुल उपयुक्त कलेक्शन है।

सिंग द ब्लू: एक आॅल इंडिगो स्टोरी है, जो एसएस-17 कलेक्शन में सुकून और सौंदर्य का समावेश करती है। यह शुक्रवार को आॅफिस में पहने जाने योग्य एक उपयुक्त कलेक्शन है। युवाओं के वार्डरोब में रुेपदह जीम इसनम अवश्य होना चाहिये।

डेनिम लव: पाक्र्स की हमेशा विकसित हो रही डेनिम रेंज है। रेंज में फिट्स, वाॅशेज और स्टाइल में स्पेशल एडिशंस हैं और ये सभी एक आकर्षक कीमत में उपलब्ध है। यह इस कलेक्शन को बेहद खास बनाती है।

पाक्र्स स्प्रिंग समर 2017 कलेक्शन पाक्र्स के सभी एक्सक्लूजिव स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा ये द रेमण्ड शाॅप, सेंट्रल, वेस्टसाइट, रिलायंस ट्रेंड्स और देश भर के अन्य प्रमुख मल्टी-ब्रांड स्टोर्स पर भी मिलते हैं।

ब्रांड का स्प्रिंग समर 2017 कलेक्शन मंें कीमतों के नजरिये से एक विशाल विकल्प उपलब्ध है। इसकी कीमत 699 रूपये से 3099 रूपये तक है।

  • Related Posts

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 48 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 134 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 127 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 125 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 112 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 124 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक