ग्राम रायपुर खादर सेक्टर 126 नोएडा में विधायक पंकज सिंह ने किया नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का लोकार्पण
गौतमबुद्धनगर 22.03.2017
स्थानीय जन सामान्य को सरकार द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य योजनाओं का भरपूर लाभ पहुॅचाने के उद्देश्य से नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा ग्राम रायपुर खादर सेक्टर 126 नोएडा में नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र भवन का विधिवत रूप से नोएडा विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक पंकज सिंह के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एन पी सिंह तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनुराग भार्गव एवं गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
मा0 विधायक पंकज सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित जन सामान्य का आहवान करते हुये कहा कि नोएडा विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुॅचाने के लिये उनके स्तर से निरन्तर विशेष प्रयास किये जायेगे। नोएडा प्राधिकरण के माध्यम से रायपुर खादर में जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को भव्य रूप में तैयार किया गया है इसके लिये वह वधाई के पात्र है साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यहॉ पर अपना स्टाफ भी नियुक्त कर दिया गया है इससे सभी ग्रामीण एवं आस-पास की जनता को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। श्री सिंह ने यह भी कहा कि उनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरन्तर कार्य किया जायेगा और उनके विधान सभा क्षेत्र में यदि और कही पर स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाने की आवश्यकता होगी तो वह भी बनवाया जायेगा ताकि सभी जनता को सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी एन पी सिंह ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि माननीय विधायक जी के द्वारा आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया गया है उनके द्वारा यहॉ पर निरन्तर रूप से स-समय चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये साथ ही अधिकारियों के द्वारा यह विशेष ध्यान दिया जाये कि स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में आवश्यकताओं के आधार पर दवाईयॉ उपलब्ध रहें ताकि जन सामान्य को इस केन्द्र का भरपूर लाभ अर्जन हो सकें। ज्ञातव्य हो कि लोकार्पित भवन नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा तैयार कराया गया है और इस स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्टाफ की नियुक्ति की गयी है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनुराग भार्गव, एसीएमओ डा वीवी डाका, डा0 दोहरे, अन्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सकगण, स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें-राकेश चौहान सूचनाधिकारी।