अम्बाला: पालिका विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव आज पालिका विहार पार्क में पवन कुमार अग्रवाल के नेत्रत्व में सर्वसमती से सम्पन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से आवाज ए हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य भी मौजूद थे और उन्हें सर्वसम्मति से पालिका विहार रेजिडेंट वेलफेयर का पैटर्न चुना गया । वही जगमोहन सिंह जौली को प्रधान,गुरचरण सिंह बलीस वरिष्ठ उपप्रधान,मुंशीराम आनंद को उपप्रधान पालिका विहार कृष्ण मंदिर के प्रधान राजिंदर वशिष्ठ को महासचिव, अजीत सिंह को संयुक्त सचिव ,पवन कुमार अग्रवाल को ऑडिटर विजय कुमार बत्रा को कोषाध्य्क्ष और ओपी गुप्ता को पालिका विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का सलाहकार सर्वसम्मति से चुना गया।
नए चुने गये पैटर्न वीरेश शांडिल्य ने सर्वसम्मति से चुने प्रधान जगमोहन सिंह जौली सहित तमाम पदाधिकारियो को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया ।आज की चुनाव बैठक में पालिका विहार के निवासियों ने भारी संख्या में भाग लिया ।इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अपने संबोधन दिया और पहले नए साल की मुबारक दी और पूर्व प्रधान त्रिलोचन सिंह को संयुक्त रूप से दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि अर्पित की और उनके कार्य काल में हुए कार्यो की सामूहिक रूप से तारीफ की। वही पैटर्न की ज़िम्मेवारी पर बोलते हुए शांडिल्य ने कहा कि ये कालोनी नहीं मेरी माँ बाप भाई बहन सब कुछ है इस कालोनी के लिए मैं हमेशा समर्पित हूँ। वही उन्होंने कहा कि आज कालोनी की चुनावी प्रक्रिया में भारी संख्या में आना ख़ुशी की बात है और जो पवन अग्रवाल जी की देख रेख में तमाम पदों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ इससे पालिका विहार की यूनिटी और आपसी भाईचारा मजबूत हुआ है । उन्होंने चुने गए प्रधान जगमोहन सिंह जौली और उनकी टीम से मांग की है की वो तुरंत अर्बन इस्टेट,जेल लैंड और विकास विहार की तरह तुरंत पालिका विहार में चारो तरफ सुरक्षा की दृष्टि से गेट लगवाएं और मौजूद चौकीदारों को वर्दी उपलब्ध करवाये और रात को आने वाली बाहरी गाड़ियों को रोक कर छानबीन करने और उन गाड़ियों का नंबर एक रजिस्टर में नोट किये जाये । साथ ही उन्होंने कहा कि तुरंत कालोनी में कोठियों के नम्बरो के बोर्ड लग जाये ताकि किसी को कोई दिक़्क़त ना हो और जीटी रोड से जो रास्ता पालिका विहार को आता है वह जम्मू कश्मीर के ट्रक खड़े हो जाते हैं कालोनी में आने के लिए रास्ता नहीं होता उन ट्रक वालो के खिलाफ कार्रवाई हो। नवनियुक्त प्रधान और उनकी टीम ने आश्वासन दिया की कालोनी की हर तकलीफ और समस्या को दूर किया जायेगा । इस मौके पर मास्टर लक्ष्मी रमन शर्मा,सुरेश शर्मा, कैलाश शर्मा,अश्वनी शर्मा,अर्जुन सिंह,आरएस सोबती,वाई आर गर्ग,वीपी बत्रा,सनी आनंद,डॉ विजय वर्मा, गुलशन पाहवा,कंवलजीत सिंह नरूला,विश्वजीत कुमार,गुलशन राय,गुरचरण सिंह,सागर चंद गुप्ता,अरुण ढल, राजेश अरोड़ा,जोगिन्दर सिंह, अनिल अरोड़ा,हरीश मकोल,विकास मकोल,अजय बबलू,अजय चुग,अशोक तुली,ओंकार सिंह मरवाह,रणबीर चढ़ा,कुलविंदर सिंह,गुलशन भाटिया,एन एस नेहरा,चेत सिंह,एसएस कालड़ा,वीपी बंसल, पीपी सिंह,ऋषि कान्त,सुधीर वर्मा,प्रो भूनदेर सिंह,अमरजीत सरना,संदीप जैन,विक्रम आनंद, वेद प्रकाश,देवकी नंदन,सुभाष,श्रीमती सत्या शर्मा, शांति देवी सहित भारी तादाद में पालिका विहार निवासी माजूद थे ।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…